भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार पांचवी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा ने जहां मप्र की 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 66 सीटें हाथ लगी हैं। एक सीट अन्य के खाते में गई है। भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और मप्र के कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बधाई दी है। सुरजेवाला ने भाजपा को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।

कांग्रेस महासचिव एमपी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पर लिखा मध्यप्रदेश के मतदाताओं का फैसला शिरोधार्य है। भाजपा को जीत की बधाई। उम्मीद है वो अपने सारे वादे और गारंटी पूरा कर मतदाताओं की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश के कांग्रेस के लाखों कार्यकतार्ओं और नेताओं को दिल से धन्यवाद जिन्होंने दो महीने के बहुत थोड़े समय में अथाह स्नेह व सहयोग दिया।

जनता की आवा बनने हमारी जिम्मेदारी
वहीं सुरजेवाला ने जीतने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायक साथियों को बहुत बधाई। एक जुम्मेवार विपक्ष का दायित्व निभाने व जनता की आवाज बनने की जुम्मेवारी आपकी है। हमें विपक्ष में बैठने का आदेश मिला है व प्रदेश के किसान, युवा, महिला, दलित, आदिवासी, पिछड़ों व वंचितों की आवाज हमें मजबूती से निरन्तर उठाते रहना है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER