भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एग्जिट पोल आ गए हैं। अब कल तीन दिसंबर को सभी 230 सीटों के नतीजे आएंगे। परिणाम आने के बाद चुने गए नए प्रतिनिधियों का राजधानी पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां विधानसभा सचिवालय ने शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नतीजों के दूसरे दिन सचिवालय ने तैयारियों को लेकर बैठक भी बुलाई है।
यह बैठक विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बुलाई है। साथ ही यहां स्वागत कक्ष बनाया जाएगा। नए विधायकों के निर्वाचन प्रमाण पत्र जमा होंगे। इसके बाद उनके परिचय पत्र बनाए जाएंगे। उनके बैंक खाते खोलने से लेकर उनके ई-मेल आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।