TIO सतना
मध्य प्रदेश के सतना जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां डॉक्टरों ने एड्स पीड़िता गर्भवती महिला का बिना गाइडलाइन का पालन किए सीजर ऑपरेशन कर दिया. आरोप है कि ऑपरेशन करने वाली टीम ने न पीपी किट पहनी और न ही ऑपरेशन के बाद रूम की सफाई की गई. हैरानी की बात है कि इस महिला की सर्जरी करने के बाद यहां 11 अन्य महिलाओं के भी सीजर ऑपरेशन कर दिए गए. मामला सामने आने के बाद अब जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल के अधिकारी इस मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में अगर सच्चाई होगी और कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. गाइडलाइन के मुताबिक, यहां हर महिला की जांच के बाद ही उसकी सर्जरी की जाती है. लेकिन, इस महिला को बिना जांच के लिए सर्जरी के लिए ले जाया गया. इस बीच सर्जरी के बाद जब उसकी जांच रिपोर्ट आई तो उसे एचआईवी निकला. इसके बाद यह जांच रिपोर्ट लीक हो गई. इसके लीक होने के बाद जब खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया. आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने इस रिपोर्ट पर लीपापोती करने की कोशिश भी की.
मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे- अस्पताल अधीक्षक
हैरानी की बात है कि इस बीच अस्पताल के स्टाफ ने ऑपरेशन थिएटर की सफाई किए बिना 11 अन्य महिलाओं के भी ऑपरेशन कर दिए. सतना जिला अस्पताल के सीएम डॉ. केएल सूर्यवंशी ने कहा कि अभी मेरी जानकारी में ये मामला आया नहीं है. इस मामले का कर्मचारियों से पता चला है. उसकी हम जांच करा रहे हैं. हम पता कर रहे हैं कि कहां गलती हुई है. हमने पता किया है कि हमारे स्टोर में एचआईवी किट उपलब्ध है. हम गायनिक विभाग से भी इस बात की जानकारी लेंगे. उस पर हम उचित कार्रवाई करेंगे.
सीएमएचओ ने बनाई जांच कमेटी
दूसरी ओर, इसकी सूचना मिलते ही जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लेबर रूम में मौजूद स्टाफ से पूछा कि इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. उन्होंने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है. डॉ. तिवारी ने ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक सहित पांच लोगों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट भी जब्त की है. इस जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ मिली है. कंप्यूटर जांच रिपोर्ट में पेन से निगेटिव लिखा गया है. इस मामले को भी जांच में लिया गया है कि जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ किसने की.