सभी लोग इसमें बढ़चढ़कर भाग ले और अपनी वोट रूपी आहुति से इसे सफल बनाएं – पंकज शर्मा
सीहोर । भारत निर्वाचन आयोग ने आज मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है इसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव एक महापर्व की तरह होता है और सभी मतदाताओं को इस महापर्व में अपनी वोट रूपी आहुति जरूर देनी चाहिए तथा इसे सफल बनाना चाहिए । श्री शर्मा ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील भी की है ।
इसके साथ ही श्री शर्मा ने कहा है कि ये चुनाव मध्यप्रदेश के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा तथा इस बार जनता बदलाव के लिए वोट करेगी क्योंकि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त है, इस सरकार में किसान, युवा, महिलाएं, शासकीय कर्मचारी और अधिकारी, अल्पसंख्यक, सवर्ण, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, बुजुर्ग, पेंशनर, गरीब, मजदूर, निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग, छोटे व मंझोले व्यापारी, बच्चे सभी इस सरकार की कुनीतियों से परेशान हैं महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा अपराध चरम पर हैं, ये सरकार केवल उच्च आय वर्ग वाले चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है तथा उनकी जेबें भरने का कार्य कर रही है । श्री शर्मा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और समाज के हर तबके के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा, उन्होंने कहा कि भाजपा का आम कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी इस हम दो और हमारे दो की सरकार से परेशान हैं और उनका भी दम यहां पर घुट रहा है तथा उनका गुस्सा कभी भी फूट सकता है और भाजपा को नेस्तनाबूद कर सकता है इसलिए उन्होंने सबसे कांग्रेस के साथ आकर परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की है । श्री शर्मा ने अंत में आम जनता सहित सभी मतदाताओं से इस चुनाव में बदलाव का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हुए मध्यप्रदेश को विनाश के पथ से हटाकर विकास के पथ पर अग्रसर करने में सहयोग करने की अपील की है ।