TIO

बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा रेखा आज भी लाइमलाइट में रहती हैं। बढ़ती उम्र में भी उनका ग्लैमरस अंदाज बरकरार है। बाॅलीवुड फंक्शन्स में रेखा अक्सर अपने शानदार लुक्स में नजर आती हैं। रेखा ने अपना एक अलग ऑरा सेट कर रखा है, जो यंग एक्ट्रेसेस के लिए काफी चैलेंजिंग है। रेखा ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। 1969 में रेखा की पहली लीड रोल वाली फिल्म रिलीज हुई। फिर रेखा ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। एक्टिंग के साथ-साथ रेखा का डांस स्टाइल, ग्रेस और एक्सप्रेशन से शानदार कथक डांसर की पहचान भी बनाई।

आज यानी 10 अक्टूबर को रेखा अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे के खास दिन पर आज हम आपको रेखा की बेहतरीन फिल्में और उनके करियर की कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

उमराव जान
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान में रेखा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था। यह फिल्म उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का गाना इन आंखों की मस्ती में और दिल चीज क्या है आज भी काफी फेमस है। उमराव जान फिल्म के लिए रेखा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवाॅर्ड भी मिला था।

सिलसिला
यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला रेखा की बेस्ट फिल्मों में से एक है। 1981 में रिलीज हुई ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म की कहानी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म से रेखा और अमिताभ की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी।

मुकद्दर का सिकंदर
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में रेखा के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और अमजद खान भी लीड रोल में थे। उस समय शोले और बाॅबी फिल्म के बाद मुकद्दर का सिकंदर ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

मिस्टर नटवरलाल
1979 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर नटवरलाल में फिर से रेखा और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म का गाना परदेसिया सबसे हिट सॉन्ग में से एक था। आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है।

खून भरी मांग
साल 1988 में रिलीज हुई राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग में रेखा का किरदार उनके फिल्मी करियर सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है। रेखा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवाॅर्ड भी मिला था।

 

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER