TIO Mumbai

भतीजे अजित पवार के भाजपा के साथ जाने की खबरों को एनसीपी चीफ शरद पवार ने सिर्फ अटकलें बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस बारे में सिर्फ मीडिया में बात हो रही है। पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए अजित चुनाव में व्यस्त हैं। इस बीच, अजित ने फेसबुक और ट्विटर से एनसीपी का बैनर हटा दिया है। वे कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अजीत के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं।

उधर, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह सब बीजेपी के लोग कर रहे हैं। अजित के खिलाफ खबरें प्लांट करवाई जा रही हैं। अजित ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे। अजित महाविकास अघाड़ी के आधार स्तंभ हैं। मेरी खुद आज शरद पवार समेत कई एनसीपी नेताओं से बात हुई हैं। एनसीपी को तोड़ने की कोशिशें हो रही है, लेकिन पार्टी आज भी एनसीपी के साथ है। शिवसेना की तरह एनसीपी को भी तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

तीन विधायक अजित के समर्थन में खुलकर सामने आए
इस बीच पार्टी के ही तीन विधायक माणिक कोकाटे, सुनील शेलके और अन्ना बनसोड खुलकर अजित पवार के समर्थन में आ गए हैं। तीनों विधायकों ने कहा कि अजित जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ खड़े रहेंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER