TIO Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर दिया। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। उन्होंने अपॉइंट हुए युवाओं से कहा कि केंद्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को मेरी शुभकामनाएं। NDA और भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज रफ्तार से जारी है। कल ही मध्य प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे।
बता दें कि रोजगार मेला केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है। सरकार का उद्देश्य है कि इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। सरकार का मानना है कि रोजगार मेला से जॉब क्रिएट करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, क्लर्क जैसे पदों पर होगी भर्ती
PMO के मुताबिक देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा।