TIO Bhopal

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा भोपाल में 9 नए संक्रमित सामने आए। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3 के अलावा ग्वालियर, पन्ना-सतना, रायसेन में 2-2 और दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में 63 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 32 नए केस सामने आए थे। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से 582 नमूनों की जांच की गई।

भोपाल में एक ही दिन में 53 मरीज डिस्चार्ज
शनिवार को एक ही दिन में भोपाल में 53 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या अब 69 हो गई है। इससे पहले शनिवार को 16 नए मामले सामने आए थे, तब एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई थी। इस दिन भोपाल में सिर्फ 2 ही मरीज स्वस्थ हुए थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER