TIO Ujjain

श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 3 से 10 अप्रैल तक 8 दिन श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। कारण है कि सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा बडऩगर रोड़ मुरलीपुरा पर आयोजित हो रही है। इस दौरान महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर ने कहा कि महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के दौरान की गई व्यवस्था के अनुरूप की जाए। पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं की जाएगी। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाए। बेरिकेटिंग में आठ स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। जूता स्टेण्ड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाए। महाकाल मन्दिर में श्रद्धालुओं को आठ लाइन में दर्शन कराए जाएंगे। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनन्द, महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी, डीएसपी एसपीएस राठौर मौजूद थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER