TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल यानी आज से कई बड़े बदलाव होंगे। इनमें प्रमुख रूप से शराब के ढाई हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए जाएंगे। इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी ओर, महंगाई का असर भी बढ़ेगा, क्योंकि टोल वाली सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। टोल रेट में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ने से प्रॉपर्टी भी महंगी हो जाएगी। जानते हैं… क्या बड़े बदलाव हो रहे हैं।

सड़कों से गुजरना महंगा होगा; भोपाल-इंदौर के चुकाने होंगे ज्यादा रुपए
1 अप्रैल से मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। भोपाल-जबलपुर, औबेदुल्लागंज-नागपुर, भोपाल-रायसेन-सागर रोड पर टोल 2 से 5 प्रतिशत तक बढ़ेगा। ऐसे में भोपाल से रायसेन होते हुए सागर जाने पर कार वालों को दो से पांच रुपए ज्यादा देने होंगे। ये सड़कें एनएचएआई की है।

इसी तरह एमपीआरडीसी की सड़कों पर भी गुजरना महंगा होगा। यहां 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण- यदि आप भोपाल से इंदौर कार से जा रहे हैं, तो आपको अब 15 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। आने-जाने पर 30 रुपए टोल ज्यादा देना पड़ेगा। अभी तक भोपाल से देवास के बीच तीन टोल पर 137 रुपए लगते थे, जो अब 147 रुपए देने होंगे। देवास से इंदौर के बीच एक टोल है, जो एनएचएआई का है।

भोपाल से ग्वालियर आने जाने में 80 रुपए रुपए ज्यादा
भोपाल से ग्वालियर जाने में एनएचएआई के पांच टोल हैं। इन पर अभी एक्सयूवी लग्जरी कार का 600 रुपए टोल लगता है। 1 अप्रैल से टोल दरों में हो रही बढ़ोतरी से 40 रुपए रुपए ज्यादा देने होंगे यानी अब 640 रुपए टोल के लगेंगे। आने जाने में यह राशि 1280 रुपए होगी। इसी तरह, भोपाल से जबलपुर के बीच चार टोल आते हैं, जिन पर 320 रुपए लगते हैं, अब 16 रुपए ज्यादा लगेंगे। यानी 336 रुपए लगेंगे। आने जाने में यह राशि 672 रुपए होगी। इसी तरह सागर जाने में टोल के 115 रुपए लगते हैं, अब 122 रुपए लगेंगे। आने जाने में 244 रुपए लगेंगे।

मप्र में प्रवेश करने पर देना होगा 7 फीसदी टोल की ज्यादा राशि
मप्र की सीमा में जैसे ही 19 चेक पोस्ट से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से एंट्री होगी। इस दौरान टोल टैक्स 7 फीसदी ज्यादा देना होगा। यह राशि वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग 15 रुपए से लेकर 200 रुपए तक होगी। इन सभी चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम (एमपीआरडीसी) के टोल हैं।

प्रॉपर्टी महंगी हो जाएगी, क्योंकि गाइडलाइन बढ़ जाएगी
आज से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंकि प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ने वाली है। भोपाल की बात करें तो कुल 733 लोकेशन पर 5 से 45% तक बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसा ही प्रदेशभर में होगा। इसके बाद जब आप रजिस्ट्री कराएंगे, तो आपको गाइडलाइन ज्यादा चुकानी पड़ेगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER