TIO MUMBAI

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ के का रोमांटिक गाना ‘रब्बा जांदा’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में रश्मिका मंदाना एक अंधी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस गाने को देखने के बाद काजोल की फिल्म ‘फना’ की याद आ जाती है। ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना अंधी लड़की नसरीन की भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं रश्मिका मंदाना से पहले बॉलीवुड की और कौन कौन सी अभिनेत्रियां फिल्मों में अंधी लड़की की भूमिका निभा चुकी हैं और इसका बॉक्स ऑफिस नतीजा क्या रहा…

मौसमी चटर्जी (अनुराग)
मौसमी चटर्जी ने फिल्म ‘अनुराग’ में एक अंधी लड़की शिवांगी का किरदार निभाया था जो मूर्तियां बनाती है। इस फिल्म में विनोद मेहरा ने राजेश का किरदार निभाया था जिसकी कैंसर से मृत्यु हो जाती है और जाते जाते वह अपनी आंखे शिवांगी को दान दे देता है। इस फिल्म लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का गाया गीत ‘वो क्या है…’ बहुत ही हिट हुआ था। साल 1972 में रिलीज इस फिल्म के निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

राखी (बरसात की एक रात)
शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बरसात की एक रात’ 20 फरवरी 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राखी ने अभि भट्टाचार्य की अंधी बेटी रजनी का किरदार निभाया था। यह फिल्म हिंदी और बंगाली में एक साथ शूट हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमजद खान की मुख्य भूमिका थी। बरसात की एक रात में राखी का निभाया गया किरदार काफी यादगार बन गया था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंगाली में खूब चली। हिंदी में फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिल सकी।
शिल्पा शिरोडकर (भ्रष्टाचार)
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में शिल्पा शिरोडकर अंधी लड़की गोपी का किरदार निभाया था जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है। शिल्पा शिरोडकर पर फिल्माया इस फिल्म का ‘तेरे नैना मेरी नैनो से…’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म में रजनीकांत, रेखा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के बीच शिल्पा शिरोडकर के काम की तारीफ तो हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। ये फिल्म 22 नवंबर 1989 को रिलीज हुई थी।

Blind in Bollywood: इन 10 हीरोइनों ने पर्दे पर खेला ब्लाइंड कार्ड, बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो को मिली कामयाबी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 27 Dec 2022 10:51 AM IST
इन अभिनेत्रियों ने निभाया अंधी लड़की का किरदार
;
1 of 11
इन अभिनेत्रियों ने निभाया अंधी लड़की का किरदार – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ के का रोमांटिक गाना ‘रब्बा जांदा’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में रश्मिका मंदाना एक अंधी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस गाने को देखने के बाद काजोल की फिल्म ‘फना’ की याद आ जाती है। ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना अंधी लड़की नसरीन की भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं रश्मिका मंदाना से पहले बॉलीवुड की और कौन कौन सी अभिनेत्रियां फिल्मों में अंधी लड़की की भूमिका निभा चुकी हैं और इसका बॉक्स ऑफिस नतीजा क्या रहा…

मौसमी चटर्जी
2 of 11
मौसमी चटर्जी – फोटो : सोशल मीडिया
मौसमी चटर्जी (अनुराग)
मौसमी चटर्जी ने फिल्म ‘अनुराग’ में एक अंधी लड़की शिवांगी का किरदार निभाया था जो मूर्तियां बनाती है। इस फिल्म में विनोद मेहरा ने राजेश का किरदार निभाया था जिसकी कैंसर से मृत्यु हो जाती है और जाते जाते वह अपनी आंखे शिवांगी को दान दे देता है। इस फिल्म लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का गाया गीत ‘वो क्या है…’ बहुत ही हिट हुआ था। साल 1972 में रिलीज इस फिल्म के निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

विज्ञापन

राखी
3 of 11
राखी – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
राखी (बरसात की एक रात)
शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बरसात की एक रात’ 20 फरवरी 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राखी ने अभि भट्टाचार्य की अंधी बेटी रजनी का किरदार निभाया था। यह फिल्म हिंदी और बंगाली में एक साथ शूट हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमजद खान की मुख्य भूमिका थी। बरसात की एक रात में राखी का निभाया गया किरदार काफी यादगार बन गया था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंगाली में खूब चली। हिंदी में फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिल सकी।

शिल्पा शिरोडकर
4 of 11
शिल्पा शिरोडकर – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शिल्पा शिरोडकर (भ्रष्टाचार)
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में शिल्पा शिरोडकर अंधी लड़की गोपी का किरदार निभाया था जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है। शिल्पा शिरोडकर पर फिल्माया इस फिल्म का ‘तेरे नैना मेरी नैनो से…’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म में रजनीकांत, रेखा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के बीच शिल्पा शिरोडकर के काम की तारीफ तो हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। ये फिल्म 22 नवंबर 1989 को रिलीज हुई थी।

विज्ञापन

ऐश्वर्या राय बच्चन
5 of 11
ऐश्वर्या राय बच्चन – फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ऐश्वर्या राय बच्चन (हम तुम्हारे हैं सनम)
अंधे किरदारों की कड़ी में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी छोटी सी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान की प्रेमिका सुमन का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और सलमान खान के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्माण के सी बोकाडिया ने किया था और यह फिल्म 24 मई 2002 को रिलीज हुई थी और फ्लॉप रही थी।

रानी मुखर्जी (ब्लैक)
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी ने अंधी लड़की का किरदार था। यह फिल्म 4 फरवरी 2004 में प्रदर्शित हुई थी। ‘ब्लैक’ रानी मुखर्जी के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने मिशेल की भूमिका निभाई थी जो दो साल की उम्र में अपनी दृष्टि को देती है और बड़े होने के बाद हिंसक और बेकाबू हो जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने देबराज सहाय का किरदार निभाया जो मिशेल मैकनेली को ठीक करने का जिम्मा उठाता हैं। फिल्म को समीक्षकों की तो खूब सराहना मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही।

उर्मिला मातोंडकर (नैना)
‘नैना’ एक हिंदी हॉरर फिल्म है जिसमे उर्मिला मातोंडकर ने डॉक्टर नैना शाह का किरदार निभाया था। श्रीपाल मोराखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 मई 2005 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म ‘द आई’ की रीमेक है जिसे पैंग ब्रदर्स ने निर्देशित किया था। ‘नैना’ में उर्मिला मातोंडकर ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसकी सूर्य ग्रहण के दौरान आंखों की रोशनी चली जाती है और ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी आती है तो उसे अजीबो गरीब शक्ले दिखाई देने लगती हैं। फिल्म का विषय दर्शकों को पसंद नहीं आया और फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही।

अमीषा पटेल (हमको तुमसे प्यार है)
अमीषा पटेल ने “हमको तुमसे प्यार है’ में गांव की एक अंधी लड़की दुर्गा का किरदार निभाया था जिसमें मिट्टी के बर्तनों को आकार देने की प्रतिभा है। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ अर्जुन रामपाल और बॉबी देओल ने काम किया था। 24 फरवरी 2006 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म का नतीजा इसके मेकर्स के पक्ष में नहीं रहा और दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER