TIO, नई दिल्ली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज ने कोहली और अनुष्का से करीब 15 मिनट तक बातचीत की। हालांकि, कोहली इस आश्रम में करीब 2 घंटे तक रहे।

बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। विराट कोहली का टेस्ट करियर कुल 14 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए। 36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार आॅस्ट्रेल?ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे। कोहली का ये संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे। बता दें कि कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER