TIO, मुंबई

घरेलू शेयर बाजार की मंगलवार को धीमी शुरुआत हुई। बाजार नाकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100.4 अंक गिरकर 80,696.44 अंक पर आ गया, ऐसे ही निफ्टी 40.15 अंक गिरकर 24,421 अंक पर पहुंचा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से एक दिन पहले निवेशकों के बीच उतार-चढ़ाव भरे रुझान के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर चिंताओं के बीच बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक गिरकर 80,696.44 पर आ गया, हालांकि शुरुआत सकारात्मक रही थी। एनएसई निफ्टी 40.15 अंक गिरकर 24,421 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, सन फार्मा, इटरनल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस पिछड़ते दिखाई दिए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी रही।

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ?
जियोजित इंवेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘कमजोर डॉलर के समर्थन से लगातार 13वें दिन एफआईआई की खरीदारी ने भारत-पाक तनाव के बावजूद बाजार को मजबूती और समर्थन दिया है। भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण निकट भविष्य में बाजार सीमित दायरे में रहेगा। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 497.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।’

एशियाई और अमेरिका बाजार का हाल
एशियाई बाजार में शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दक्षिण कोरिया और जापान के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। सोमवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER