TIO, नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी गोली मारते दिख रहा है। गोली लगते ही सफेद शर्ट वाला शख्स जमीन पर गिर जाता है और चीख-पुकार मच जाती है। ये वीडियो 22 अप्रैल का है। आतंकी ने पहले एक पर्यटक को गोली मारी। उसके बाद मैदान में गोलियां गूंजने लगती हैं। आतंकी सिलसिलेवार गोलियां चलाते हैं। ये आतंकी जंगल की तरफ से आते हैं और कत्ल-ए-आम मचाने लगते हैं। गोलीबारी होते ही मैदान में भदगड़ मचने लगती है और लोग बचने के लिए छिपने लगते हैं। आतंकी चुन-चुनकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारे देते हैं। मौके पर अभी भी टिफिन और खाने का सामान बिखरा पड़ा है।

पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी। 17 लोग घायल हो गए थे। आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया और जंगलों में तलाश चल रही है। इस बीच, आतंकी ठिकानों को उड़ाने की कार्रवाई भी जारी है।

आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई
भारतीय सेना एक-एक करके आतंकी ठिकानों को ढूंढ कर तबाह कर रही है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सख्त से सख्त एक्शन लिया जा रहा है। शनिवार सुबह दो और आतंकी के ठिकानों को आईडी से उड़ा दिया गया है। भारतीय सेना ने लश्कर के आतंकी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को आईईडी का उपयोग करके उड़ा दिया है। ये मुर्रान, पुलवामा का रहने वाला है। कुलगाम में भी आतंकी का घर ध्वस्त कर दिया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER