TIO, जयपुर,
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। वह कल रात जयपुर पहुंच गए और यहां रामबाग पैलेस में रुके हैं। वह आज सपरिवार आमेर का किला देखने जाएंगे उसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ( में अमेरिका-भारत संबंधों पर बोलेंगे। वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा में 2400 जवान तैनात रहेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखकर पूरे जयपुर शहर को सजाया-संवारा गया है।
जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिकी सुरक्षा जवानों के घेरे में आमेर किले के लिए रवाना होंगे। उन्हें हाथी स्टैंड से स्पेशल ओपन जिप्सी में आमेर फोर्ट के अंदर ले जाया जाएगा। वह और उनका परिवार जिप्सी से ही किले के बाहरी हिस्से, मावठा सरोवर (आमेर किले के नीचे बनी कृत्रिम झील) और केसर क्यारी बाग का दीदार करेगा। इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जिप्सी से ही जलेब चौक जाएंगे, जहां दो हथिनियां पुष्पा और चंदा उनका सपरिवार स्वागत करेंगी।
आंखों के सामने खाक हो गई गृहस्थी… सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, चली गई जान
इन दोनों हाथियां पारंपरिक गहने और पोशाक से सुसज्जित होंगी। पुष्पा (हथिनी) जेडी वेंस एंड फैमिली को आशीर्वाद देगी, वहीं चंदा (हथिनी) उन्हें फूलों की माला पहनाएगी। इसके बाद राजस्थानी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जेडी वेंस अपने परिवार के साथ करीब घंटे भर आमेर किले का दीदार करेंगे और गाइड की मदद से इसके इतिहास के बारे में जानेंगे। किला परिसर में बने 1135 एडी रेस्टोरेंट में ही उनके लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था होगी। यहां चांदी के सिंहासन पर वेंस एंड फैमिली को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। वह पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम देखने भी पहुंचेंगे।
आमेर किले से होटल रामबाग पैलेस जाते वक्त रास्ते में जलमहल, हवामहल और परकोटे का भी वेंस एंड फैमिली दीदार करेगी। रामबाग पैलेस में ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दोपहर का भोजन करेगा। यहां कुछ देर आराम करने के बाद जेडी वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और यहां अमेरिकी बिजनेस सबमिट में शामिल होंगे। भारत और अमेरिका के संबंधों पर उनका एक संबोधन भी होगा। इसके बाद वह होटल रामबाग पैलेस लौटेंगे। यहां शाम को वह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।
होटल रामबाग पैलेस में ही वेंस एंड फैमिली के डिनर की व्यवस्था होगी। वह और उनका परिवार आज रात जयपुर में ही गुजारेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बुधवार सुबह जयपुर से विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना होंगे। वहां ताज महल का दीदार करने के बाद वह उसी विमान से दोपहर तक जयपुर लौटेंगे और शाम को सिटी पैलेस जाएंगे। वेंस अपने परिवार के साथ यहां कुछ वक्त गुजारेंगे फिर रात्रि विश्राम के लिए होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे। वह और उनका परिवार गुरुवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना होगा।