TIO, मुंबई

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार झूमकर खुला। कारोबार के शुरू होते ही सेंसेक्स ने 80 हजार के स्तर की ओर दौड़ लगा दी, जबकि निफ्टी ने 24 हजार के स्तर को पार कर लिया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स ने 79,000 का स्तर फिर हासिल किया
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की आय घोषणा के बाद हुई खरीदारी और विदेशी फंड के निरंतर प्रवाह के कारण सोमवार को शुरूआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर पहुंच गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा फायदे में दिखे। अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और इंफोसिस के शेयरों में तेजी
एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने मार्च तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह 18,835 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, होम और कॉरपोरेट लोन सेगमेंट में मूल्य निर्धारण से जुड़े मुद्दों पर बैंक ने चिंता जताई। ऐसे ही आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह 13,502 करोड़ रुपये रहा। इससे इसके शेयरों में भी एक प्रतिशत की तेजी आई। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 11.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद इसके शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में घाई एसएसई कंपोजिट इंडेक्स सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करता दिखा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और टोक्यो का निक्केई 225 लाल निशान पर पहुंच गया। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को शेयर बाजार ‘गुड फ्राइडे’ के लिए बंद थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER