TIO, पटना
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अपने पिता के स्वास्थ्य पर बोलते हुए तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी का अपना छोटा भाई बताया है। निशांत ने मीडिया से बातचीत के दौरान राजनीति में अपनी एंट्री के सवाल को टालते हुए बिहार की जनता से एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। और एनडीए के अच्छा बहुमत से फिर से लाएं, पिता जी (नीतीश कुमार) सीएम रहें। बिहार में विकास का काम जारी रहेगा।
‘मेरे छोटे भाई हैं…’
जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव आपकी बहुत तारीफ करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां… ठीक है, हमारे छोटे भाई हैं, ऐसे कहते हैं तो अच्छी बात है।’ वहीं, जब उसने ये पूछा गया के तेजस्वी खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं। इस पर बोलते हुए निशांत ने कहा, ये तो जनता देखेगी। जनता के दरबार में चलते हैं। जनता तय करेगी कि कौन सीएम बनेगा।
‘मेरे पिता पूरी तरह से ठीक हैं’
निशांत ने अपने पिता के स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि मेरे पिता बिल्कुल ठीक हैं। आराम से पांच साल सीएम रह सकते हैं। आराम से काम कर सकते हैं और पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से साल 2010 में एनडीए को बहुमत मिला था। उससे भी ज्यादा बहुमत मिलना चाहिए। पिछले बार तो हमे 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। मैंने पार्टी की कार्यकतार्ओं से कहा कि वह लोगों को पिता जी द्वारा किए गए कामों के बारे में बताएं कि साल 2005 से पहले क्या था और अब क्या है।
आपको बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, एनडीए की सहयोगी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 43 सीट जीती थीं तो कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं। इसके अलावा 32 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी।