TIO, जम्मू
जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार रात करीब 9:40 बजे मुठभेड़ हुई। यह घटना लुंडी मुरी, लसाना में हुई। मुठभेड़ की सूचना पर सेना, पैरा कमांडो और एसओजी टीम ने सुरनकोट क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुंडी मुरी क्षेत्र में सेना की 37 आरआर की टीम ने आतंकियों की तलाश में घात लगा रखी थी। इसी बीच संदिग्धों के दिखाई देने पर उनको रोकने के लिए जवानों ने गोलीबारी की। इस पर संदिग्धों की तरफ से भी गोलीबारी की गई। इससे साफ हो गया संदिग्ध आतंकी ही हैं।
इस पर लसाना स्थित शिविर से अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर बुला लिया गया। आतंकियों के भागने के रास्तों को सील कर दिया गया है। मंगलवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी। सूचना पर सुरनकोट से पैरा कमांडो रेजिमेंट के जवान, एसओजी व पुलिस की टीम के साथ ही अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि लसाना और इसके आसपास के क्षेत्र कभी आतंकियों का गढ़ रहे हैं। पिछले साल सुरनकोट और मेंढर तहसील के बीच डन्ना शाहस्तार में वायुसेना के वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें दो जवान बलिदान हो गए थे। यह क्षेत्र मौजूदा घटनास्थल से ज्यादा दूर नहीं है।