TIO, भोपाल।

चिरायु मेडिकलकॉलेज एवं अस्पताल भोपाल में एसोसिएशन आॅफ पैथोलोजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट भोपाल के तत्वावधान में आई.ए.पी.एम.एम.पी. चैप्टर के तहत 10,11,12 अप्रेल, 2025 को औकोपैथ वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. का आयोजन किया जा रहा है । सम्पूर्ण वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. की रूप रेखा डॉ0 रीनि मलिक, डीन अकादमिक एवं रिसर्च चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल साथ ही डॉ. रमेश माधव सचिव आई.ए.पी.एम. भोपाल द्वारा तैयार की गयी है । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध पैथालॉजी में कैंसर विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव, ज्ञान, और बुद्धिमता द्वारा सभी को संबोधित करना है । इस वर्कशॉप एवं सी.एम.ई.में लेक्चर्स, स्लाइड सेमिनार और मरीजों से सबंधित बीमारियों के बारे में आपसी वातार्लाप कर विभिन्न पहलुओं को जाना जायेगा ।

वर्कशॉप के अंतर्गत विशेषज्ञ चिरायु मेडिकल कॉलेज में स्थित हिमैटोलोजी लैब का निरीक्षण करेंगे एवं जांचों की गुणवत्ता से सबंधित समस्याओं के निराकरण के उपाय बताए जायेंगे एवं सी.एम.ई.में हिमैटोलिम्फोइड निओप्लाज्म, फीमेल जेनाइटल ट्रैक्ट निओप्लाज्म एवं मस्क्युलोस्केलेटल निओप्लाज्म (ाून, स्त्रियों के एवं मांसपेशियों और हड्डियों से सबंधित कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी जावेगी । इस वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. में 250 के करीब प्रतिभागी भाग लेकर लाभान्वित होंगे ।

इस तीन दिवसीय वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. में विभिन्न सीनियर पैथालोजिस्ट जैसे डॉ. अनीता बोर्जिस जो कि कंसलटेंट हिसटोपैथोलॉजिस्ट सेंटर फॉर ओंकोपैथोलॉजी एवं एस.एल. राहेजा हॉस्पिटल मुबंई में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है । डॉ0 सुमित गुजराल (प्रोफेसर पैथेलॉजी एवं हिमैटोलोजी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई) डॉ0 केदार देवधर (प्राुेसर पैथालॉजी गायनी) डॉ0 मुक्ता रामाद्वार (प्रोफेसर पैथोलॉजी बोन एवं सॉफ्ट टिश्यू पैथोलॉजी) डॉ0 जया घोष (गायनी मेडिकल आॅकोलोजिस्ट) डॉ0 मनीष्ज्ञ प्रुथी (मस्क्युलोस्केलेटन ओंकोलोजिस्ट) एवं डॉ.शिल्पा कुरटे (टेक्नोलॉजिस्ट हिमैटोपैथलैब) जो सभी प्रतिष्ठित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुम्बई से संबधित है, और अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे और सभी को अपने ज्ञान द्वारा प्रशिक्षित करेंगे ।

प्रथम दिवस 10 अप्रेल, 2025 को आमंत्रित विशेषज्ञ चिरायु लैब का अवलोकन करेंगे । टाटा मेमोरियल अस्पताल से श्रीमती शिल्पा कुस्ते एवं श्रीमती सारिका फैकल्टी लैब स्टाफ एवं टेक्नीशियन के साथ वातार्लाप एवं हिमैटोलोजी एवं हिस्टोपैथोलॉजी लैब में कार्य प्रणाली को देखेंगे एवं अपने विचारों द्वारा एवं अनुभव द्वारा जो जटिल समस्याएं आती हैं उनको सुलझाने के लिए उपाय बताएँगे एवं आधुनिक तकनीकों और कार्यशौली के बारे में उचित मार्गदर्शन देंगे, साथ ही अंत: एवं बहा गुणवत्ता नियंत्रण की तकनीकों से अवगत कराएंगे ।

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के लैब एक्सपर्ट द्वारा टेक्निकल स्टाफ को स्टेनिंग हिमैटोलाजी स्मीयर बनाना, स्पेशल स्टेन एवं अधिक काम को कम समय में गुणवत्ता पूर्ण, विवसनीय एवं सही से करने की ट्रेनिंग डिमास्ट्रेशन द्वारा प्रदान करेंगे । दोपहर में ट्यूमर बोर्ड हिमैटोलिम्फोइड निओप्लाज्म, फीमेल जेनाइटल ट्रैक्ट निओप्लाज्म एवं मस्क्युलोस्केलेटन के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्यूमर के निदान एवं उपचार के बारे में वातार्लाप की जाएगी । इस मीटिंग में प्रख्यात विशेषग्य डॉ0 अनीता बोर्जिस एस.एल. रहेजा अस्पताल मुंबई एवं डॉ0 सुमित गुजराल, डॉ0 केदार देओधर, डॉ0 मुक्त रामाद्वार, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज जयपुर से डॉ0 नेहा सेठी, डॉ0 जाया घोष एवं डॉ0 मनीष पुर्थी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से कैंसर के निदान एवं उपचार के विषय में चर्चा करेंगे । पैथेलोजिस्ट एवं ओंकोलोगिस्ट के बीच निरंतर संवाद, बेहतर निर्णय लेने, उपचार की योजना बनाने साथ ही एकीकृत दृष्टिकोण में विभिन्न विशेषज्ञों का योगदान जेसे ओंको सर्जन, रेडिओलोजिस्ट, मेडिकल औंकोलोगिस्ट जा।च के नवीनतम तकनीकों एवं उपचार की नयी विधियों पर चर्चा करेंगे जिससे रोगी को प्रभाव उपचार मिल सके एवं जीवन में गुावत्ता लायी जा सके । चिरायु मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमें विभिन्न विभागों के विभगााध्यक्ष डॉ0 अनिकेत गोयनका, डॉ0 अंकित अग्रवाल, डॉ0 दिलीप भोजवानी , डॉ0 दिलीप देशराज, डॉ0 नितिन खंतयाल, डॉ0 अंजलि कन्हारे, डॉ0 आदित्य विशेष रूप से शामिल होंगे एवं शामिल होंगे ।

द्वितीय दिवस 11 अप्रेल 2025 को शुरूआत टिश्यू माईक्रोस्कोपी सेशन के द्वारा होगी । इस दिन विभिन्न पैथोलॉजिस्ट, विभिन्न मेडिकल कॉलेज फैकल्टी मेम्बर्स सीनियर रेजिडेंस एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट अपने साथ लाए हुए चुनौती पूर्ण एवं जटिल केस के एच.एंड ई सेक्शन लाकर विस्तृत वातार्लाप एवं शिेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उन रोगों के निदान के बारे में जानेंगे और टिश्यू माईक्रोस्कोपी के बारे में सभी को अवगत करेंगे।

तृतीय दिवस 12 अप्रेल 2025 को सतत मेडिकल एजुकेशन (सी.एम.ई.) के तहत हिमैटोलिम्फोइड निओप्लाज्म, फीमेल जेनाइटल ट्रैक्ट निओप्लाज्म एवं बोन एवं सॉफ्ट टिश्यू निओप्लाज्म के बारे में विशेषज्ञों द्वारा भाषण लेक्चर एवं स्लाइड सेमिनार के द्वारा विभिन्न टयूमर्स के पहचानने, उनका वगभर््करण एवं विभिन्न टिश्यू में ट्यर्स के द्वारा विभिन परिवर्तन के बारे में बताया जायेगा । मध्यप्रदेश में ह्वसिकल सेल जागरूकताह्ल पर डॉ0 रूबी खान संयुक्त निर्देशक एन.एच.एम. का व्याख्यान होगा । स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं द्वारा ई-पोस्टर प्रस्तुत किये जायेंगे ।

उपरोक्त वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. मरीजों के कैंसर के शीघ्र पिदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । जिससे रोगियों का उपचार समय पर किया जा सकेगा । आयोजन टम से डॉ. फराह मिनाइ विभागाध्यक्ष पैथेलॉजी विभाग चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल, डॉ0 शारदा बालानी प्राध्यापक पैथोलॉजी, डॉ0 पुनीत टंडन पैथोलोजिस्ट गॉंधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं डॉ0 मनाल प्राध्यापक चिरायु मेडिकल कॉलेज द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है कि उक्त वर्कशॉप एवं सी.एम.ई. से कैंसर की नवीनतम जाचें एवं उपचार में नया अध्याय खोला जा सकता है जिससे रोगियों को अधिक प्रभावी तरीकों से निदान हो सके ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER