TIO, अहमदाबाद

आईपीएल 2025 में धीमी ओवर गति के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को इसकी सजा भुगतनी पड़ी है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच गंवाने के बाद सैमसन को एक और झटका लगा है। बीसीसीआई ने उन पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 24 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। गुजरात ने राजस्थान को इस मैच में 58 रन से करारी शिकस्त दी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 217 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए।

सैमसन के अलावा बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना
आईपीएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच नंबर 23 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया।’ बयान में यह भी कहा गया, ‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुमार्ना लगाया जाएगा।’

सैमसन से पहले पराग पर लगा था जुमार्ना
सैमसन से पहले रियान पराग पर भी धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुमार्ना लगा था। पराग ने राजस्थान के शुरूआती तीनों मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी। तब सैमसन चोटिल थे। गुजरात की टीम पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्थान पर है।

पांच कप्तानों पर लगा जुर्माना
यह इस साल अब तक खेले गए 23 मैचों में पांचवीं बार है जब किसी टीम के कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिए जुमार्ना लगा है। बीसीसीआई ने सत्र शुरू होने से पहले नियमों में ढिलाई दी थी। कप्तानों को बैन करने के प्रावधान को हटा दिया गया था। उसके बाद धीमी ओवर गति के लिए इसी सत्र की शुरूआत में मुंबई के कप्तान हार्दिक पर, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पर 12-12 लाख रुपये का जुमार्ना लग चुका है।

पिछले सत्र में हार्दिक ने की थी गलती
हार्दिक को पिछले सत्र में टीम के आखिरी मैच के दौरान धीमी ओवर गति उल्लघंन के लिए एक मैच के लिए निलंबित किया गया था। इस वजह से वह आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने अब निलंबन के नियम को हटा दिया है और सिर्फ जुमार्ने से काम चलाया जाएगा। इस सत्र की शुरूआत से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कप्तानों के साथ मीटिंग की थी और प्रतिबंध के नियम को हटाने का फैसला लिया था। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि धीमी ओवर गति के लिए कप्तानों को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे और जुमार्ना लगाया जाएगा। प्रतिबंध केवल गंभीर मामलों में ही लगाया जाएगा।

कप्तानों को मिलेंगे डिमेरिट अंक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान को डिमेरिट अंकों के साथ दंडित किया जाएगा, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट अंकों के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध अगर वास्तव में गंभीर माना जाता है तो चार डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। इसमें आगे कहा गया है कि, प्रत्येक 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुमार्ना या अतिरिक्त डिमेरिट अंक के रूप में जुमार्ना लगा सकता है। इन डिमेरिट पॉइंट के कारण भविष्य में मैच पर प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच पर प्रतिबंध (तुरंत) नहीं लगाया जाएगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER