TIO, मुंबई

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। बीते दिन की गिरावट के बाद संभलकर कारोबार करते हुए घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरूआत की। शुरूआती कारोबार में शेयर बाजारों में अच्छी खासी तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1,283.75 अंक उछलकर 74,421.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 415.95 अंक बढ़कर 22,577.55 अंक पर आ गया।

इससे पहले वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी थी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा था और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस दौरान 30 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में बीते10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

टैरिफ हंगामे के बीच एशियाई बाजार संभले
दुनियाभर के बाजारों में सोमवार को आई भारी गिरावट के बीच मंगलवार को तस्वीर बदली नजर आई। इस दौरान एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी देखी गई। जापान का निक्केई 225 शेयर सूचकांक एक दिन पहले 8 प्रतिशत गिरा, लेकिन मंगलवार को इसमें 5.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया के बाजारों में भी तेजी देखी गई।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER