TIO, वॉशिंगटन।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में बनाया गया सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) जल्द बंद हो सकता है। दरअसल, दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने हाल ही में संकेत दिया है कि वह निकट भविष्य में अपने काम को पूरा कर लेंगे। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस हफ्ते पत्रकारों से कहा कि मस्क किसी भी समय अपनी कंपनियों को चलाने के लिए वापस काम पर लौटेंगे। जहां तक उनके नेतृत्व वाले विभाग की बात है तो यह खत्म हो जाएगा।
साल की पहली तिमाही में गिरी टेस्ला की बिक्री
यह चर्चा तब और तेज हुई जब मंगलवार को विस्कॉन्सिन में मस्क को झटका लगा। विस्कॉन्सिन के मतदतादाओं ने सुप्रीम कोर्ट के लिए उनके उम्मीदवार को खारिज कर दिया। मस्क ने उम्मीदवार को समर्थन करने के लिए 21 मिलियन डॉलर का दान दिया था और साप्ताहांत में प्रचार भी किया था। अमेरिका के कुछ राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के जजों का चुनाव होता है। इसके अलावा, उनकी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी बिक्री साल के पहले तीन महीनों में 13 फीसदी गिर गई।
डीओजीई को 2026 तक चलाने की थी योजना
व्हाइट हाउस ने सरकारी दक्षता विभाग को बंद करने की कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं बताई है। यह संस्थान सरकारी खर्चों में कटौती करने के लिए बनाया गया था। शुरू में इस विभाग को 4 जुलाई 2026 तक चलाने की योजना थी। लेकिन अब संकेत मिले रहे हैं कि इसे बंद किया जा सकता है। इसके कर्मचारियों को विभिन्न संघीय एजेंसियों में स्थानांतरित किया गया है, जो अब खर्चों में कटौती की जिम्मेदारी संभालेंगी। सरकार में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है, ताकि मस्क और ट्रंप की ओर से तय किए गए लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
नए चरण में प्रवेश कर रही ट्रंप प्रशासन की रणनीति
पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा, ‘हमें लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में हम उन लोगों से काफी संतुष्ट होंगे, जो मेहनत कर रहे हैं और प्रशासन का हिस्सा बनना चाहते हैं।’ सरकारी दक्षता विभाग के खत्म होने का मतलब यह नहीं होगा कि ट्रंप वॉशिंगटन में बदलाव लाने से रुक जाएंगे। ट्रंप प्रशासन की रणनीति अब एक नए चरण में प्रवेश कर रही है, जहां मस्क की भूमिका कम होगी। मस्क का आक्रामक रुख उन्हें प्रशासन में एक विवादित शख्स बना चुका है।
रामास्वामी ने डीओजीई से खुद को कर लिया था अलग
सरकारी दक्षता विभाग को शुरू में एक स्वतंत्र सलाहकार समिति के रूप में स्थापित किया गया था, जिसमें मस्क के साथ उद्यमी विवेक रामास्वामी भी नेतृत्व साझा कर रहे थे। लेकिन रामास्वामी ने खुद को इससे अलग कर दिया और अब ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद, इस विभाग को औपचारिक रूप से सरकार का हिस्सा बना दिया गया। सरकारी दक्षता विभाग में मस्क के सहयोगियों को रखा गया था, जिन्हें सरकारी तंत्र में विभिन्न स्थानों पर भेजा गया, ताकि वे अनुबंध रद्द कर सकें, संवेदनशील डाटा तक पहुंच बना सकें और खर्चों में कटौती कर सकें। मस्क के कार्यकाल की एक तय समय-सीमा है। उन्हें एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसका मतलब है कि वह 365 दिनों में केवल 130 दिन ही काम कर सकते हैं।