भोपाल। मध्य प्रदेश शासकीय अधिकारी कर्मचारी जनकल्याण संगठन के रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें सम्मान सम्हारोह एवं 16 प्रांतीय अधिवेशन में उत्कृष्ठ अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र श्रीफल देकर समानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष राज्यमंत्री स्तर गोपाल इंजीनियर ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर प्रांत अध्यक्ष रामगोपाल सेन सहित संगठन के सभी पदाधकरियों को बधाई दी । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि मैं भी पहले शिक्षक था इंजीनियर बाद में बना। मैं सदेव कर्मचारियों की जायज समस्याओं मैं सदेव उनके साथ हूं और सम्मानित कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। सम्मान मनोबल बड़ाता है सम्मानित अधिकारियों कर्मचारी को बधाई देता हूं तथा प्रांत अध्यक्ष रामगोपाल सेन द्वारा सतत पच्चीस वर्ष से कार्यक्रम आयोजित करना अच्छी पहल है। उक्ताश्य के विचार मुख्य अथिति के रूप में कर्मचारी संगठन के अयोजित कार्यक्रम में सीहोर के विधायक सुदेश राय ने व्यक्त किए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्या अर्पण एवं दीप जला कर किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीतÑ योगिता लोधी ने प्रस्तुत क।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान प्रांत अध्यक्ष रामगोपाल सेन , आर.के. बांगरे, इंदरसिंह वर्मा , अरुणा पारे , शेलेंद्र चंदेल, राधेलाल हरियाले, बिमनेश सिंह , अनीता गुप्ता , कृष्णा अस्थाया , मोहन शोंनगरा , विजय शर्मा , जितेंद्र मालवीय , ओ.पी. सेन , लखन महेश्वरी , आर.के. रघुवंशी , शंकर शर्मा , रजत सेन , जयंत सेन , सतीश मालवीय आदि ने अथितियो का पुस्प माला एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार , पी,के, श्रीवास्तव , सी एल पेठरी , एल एस सेन सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । संगठन द्वारा कर्मचारियों के सममान म्ज्ञैँ पूर्व अनुसार दाल बाफले लड्डू का सह भोज दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया एवं अभार प्रदर्शन आर.के. वांगरे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.डी. सोलंकी , अरुण कुमार व्यास , जितेंद्र मालवीय , राजेश कसोटिया , आर.के .रघुवंशी ,राजीव गुप्ता, जितेन्द्र बडोदिया , उषा सेन , माया जोषी , पदमा जोषी , आषा दिसोरिया , रेखा नागलिया , उषा तेकाम का सराहनीय सहयोग रहा ।

 

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER