TIO, नई दिल्ली

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। गठबंधन और रणनीतियों को लेकर सभी दल कोशिशों में जुटे हैं। इसी बीच, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि हमारी पार्टी बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बिहार के लोगों के साथ हमारा गठबंधन हो गया है। हम बदलाव चाहते हैं और बिहार को विकास के रास्ते पर वापस लाना चाहते हैं।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे। इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत पहली बार अपना राजनीतिक दल बनाकर विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।

नीतीश पर बोला था हमला
हाल ही में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा था। प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उन्हें अपने मंत्रियों के नाम तक याद नहीं रहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रशांत किशोर का कहना था कि मुझे अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब हो गई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER