TIO, जम्मू

जम्मू के कठुआ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हीरानगर सेक्टर में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों का सर्च आॅपरेशन जारी हैै। रविवार शाम 6:30 बजे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। विजिबिलिटी कम होने के बाद एनकाउंटर रोका गया था। सुबह होते ही दोबारा शुरू हुआ। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि पांच-छह आतंकियों के दो ग्रुप ने 22 मार्च को घुसपैठ की है। इसके बाद बीते दिन एलओसी से 5 किमी दूर सान्याल गांव में एक नर्सरी के बाड़े में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

आतंकियों की गोली से 7 साल की बच्ची घायल हो गई। लकड़ी इकट्ठा कर रही एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने उसके पति को उस समय पकड़ लिया और उसे भी पास आने को कहा। लेकिन पति के इशारे पर वह भाग निकली। महिला की आवाज सुनकर पास ही घास काट रहे दो और लोग वहां आ गए। इस बीच उसका पति भी आतंकियों से बच निकला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। महिला ने बताया कि पांच आतंकी थे। सभी दाढ़ी रखे हुए थे और कमांडो ड्रेस पहने हुए थे।

इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
1 हफ्ते पहले कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल कुपवाड़ा जिले में 17 मार्च को LOC से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे थे। मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ था।

अधिकारियों ने बताया था कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुबह से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। उसके पास एक असॉल्ट राइफल भी मिली थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER