TIO, नई दिल्ली

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के रवैये पर सवाल उठाए। सिब्बल ने कहा इंडिया को सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक (गुट) के रूप में दिखना चाहिए न कि अनब्लॉक होना चाहिए। इंडिया गुट में शामिल सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना ही होगा। भविष्य के लिए एक बेहतर नीति, वैचारिक रूपरेखा और कार्यक्रम की आवश्यकता है। देशहित से जुड़े मुद्दों में एक राय होनी चाहिए। सिब्बल ने यह बयान पिछले कुछ महीनों में इंडिया गुट में पड़ी फूट को लेकर दिया। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आप पार्टी ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के बढ़ते प्रभाव और हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए विपक्षी ब्लॉक में एकजुटता की कमी सामने आई थी।

सिब्बल ने कहा- एक सिस्टम की जरूरत, तभी यह आगे बढ़ेगा
एक न्यूज एजेंसी बातचीत में सिब्बल ने कहा- मैं राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर की बात नहीं कर रहा हूं। देश हित के मुद्दों पर जिस तरह से विचार किया जाता है, उसमें सामंजस्य होना चाहिए। इसके लिए एक सिस्टम बनाना होगा, इंडिया ब्लॉक के प्रवक्ता इन बातों को आगे रखें। जब तक ऐसा नहीं होगा मुझे नहीं लगता कि यह बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकता है।

सिब्बल बोले- वक्फ बिल पर एनडीए दलों का रुख देखना होगा
संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान पेश किए जा सकने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक और विपक्ष के विकल्पों के बारे में पूछे जाने पर, सिब्बल ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि एनडीए में शामिल बाकी दल इस मामले में क्या करने को तैयार हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास बहुमत नहीं है।

सिब्बल ने आगे कहा कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। मुझे लगता है कि अगर वे विधेयक पेश करते हैं, तो उन्हें चिंता हो सकती है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया पर इसका क्या असर हो सकता है। फिलहाल हमें इंतजार करना होगा। देखते हैं आगे क्या होता है। हालांकि अगर विधेयक पारित हो जाता है, तो इसे चुनौती देने वालों के पास विकल्प उपलब्ध हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER