TIO, भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। धमकी भरे पोस्ट के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में प्राथमिकी (ऋकफ) दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

आॅडियो रिकॉर्डिंग भी आई सामने
आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा कि हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच एक आॅडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।

पुलिस ने बढ़ाई मंत्री की सुरक्षा
मंत्री विजय शाह को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने 2 दिन के अंदर मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER