TIO, वॉशिंगटन/ओटावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एक फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद कनाडा की ओर से कहा गया कि अगर ऐसा होता है तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए भी कह दिया है। सोमवार को जब डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली तो इसके बाद कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया।

इस पर कनाडा के वित्तमंत्री डोमिनिक लेब्लांक और विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने राहत जताई। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं तुरंत ही अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव शुरू करुंगा, ताकि अमेरिकी नागरिक और परिवारों की सुरक्षा की जा सके। अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर बाकी देशों को अमीर बनाने की जगह हम बाकी देशों पर टैरिफ लगाएंगे, ताकि अपने देशवासियों को अमीर बना सकें। इसके लिए हम विदेशी राजस्व सेवा बनाएंगे। वही सभी टैरिफ और ड्यूटी इकट्ठा करेगी और अमेरिका के खजाने को भरेगी। इसके बाद उन्होंने ओवल आॅफिस में कहा कि हम मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बारे में सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि एक फरवरी को ऐसा होगा।

ट्रंप का यह बयान आते ही कनाडा के सुर बदल गए। कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने कहा कि हम टैरिफ रोकने के लिए काम करना जारी रखेंगे। अगर फिर भी ऐसा हुआ तो हम जवाब देंगे। कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि ट्रंप अप्रत्याशित कार्रवाई कर सकते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हमारा देश इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेरिका में रहने की लागत, अमेरिका में नौकरियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर टैरिफ लगाना अमेरिकी सरकार की एक गलती होगी।

तेल का एक चौथाई हिस्सा देता है कनाडा
अमेरिका में रोज खपत होने वाले तेल का लगभग एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है। अल्बर्टा अमेरिका को प्रतिदिन 4.3 मिलियन बैरल तेल निर्यात करता है। अमेरिका में प्रतिदिन 20 मिलियन बैरल तेल की खपत है और यहां लगभग 13.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन होता है। इसके अलावा कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों को हर दिन लगभग 3.6 बिलियन कनाडाई डॉलर की वस्तुएं और सेवाएं देता है। फिर भी ट्रंप कह रहे हैं कि अमेरिका को कनाडा से तेल या किसी और चीज की जरूरत नहीं है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER