TIO, भोपाल।

लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की गुरुवार को 150वीं जन्म जयंती थी। इस मौके पर राजधानी भोपाल के सरदार पटेल स्मारक भवन सहयाद्री परिसर के पीछे उनकी प्रतिमा पर पाटी समाज द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां वरिष्ठ नागरिक सुंदरलाल तमोलिया, दुलीचंद जी पाटीदार, डॉ रमेश माधव, डॉ चंद्रशेखर इंदौरिया, विष्णु प्रसाद पाटीदार, महेश माधव, आनंद कारोलिया, युवा नेता रोहित तेजराज संजय पाटीदार लालघाटी, सचिन पाटीदार राजा भोज कॉलोनी आदि नागरिक उपस्थित हुए। यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि दीपावली का दिन होने के बावजूद भी सरदार पटेल की जयंती पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह इस बात को दर्शाता है कि समाज का सरदार पटेल के लिए क्या आदर भाव है। इससे अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह भावना सभी के अंदर होगी तो देश हमेशा बुलंदियों को छूएगा और आने वाले समय में नेताओं के लिए भी यह आदर्श की बात रहेगी की किसी व्यक्ति द्वारा देश में किए गए कार्यों को किस प्रेम के साथ याद किया जाता है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER