TIO, नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बीजेपी के द्वारा चुनाव के नतीजों के 10 दिन बीतने के बाद भी सीएम का नाम ना फाइल होने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए 10 बीत गए हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री पद का फैसला नहीं ले पाई है। उनके पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन नहीं है। प्रधानमंत्री जी को अपने 48 विधायकों में किसी पर भी भरोसा नहीं है।

आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा, दिल्ली के चुनाव के नतीजे के आए 10 दिन हो चुके हैं आज 17 तारीख है। 8 फरवरी को नतीजे आए थे, दिल्ली वालों को उम्मीद थी की 9 तारीख को भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी और 10 तारीख को शपथ ग्रहण होगा। उसके बाद दिल्ली वालों का काम शुरू होगा, लेकिन दिल्ली की जनता इंतजार करती रह गई। उन्होंने कहा कि आज 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन बीजेपी मुख्यमंत्री पद निर्णय नहीं ले पाई है। 48 विधायकों का एक ही काम है लूट-खसोट करना दिल्ली की जनता को लूटने दिल्ली के पैसे की बंदरबांट करना। दिल्ली की सरकार चलाने के लिए उनके पास एक भी व्यक्ति नहीं है, जिसे वह चयन करके मुख्यमंत्री बना सकें।

‘पीएम को नहीं है अपने विधायकों पर भरोसा’
आतिशी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी को अपने 48 विधायकों में किसी पर भी भरोसा नहीं है। उन्हें पता है इन 48 विधायकों में से एक भी विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता। अगर मुख्यमंत्री बनने लायक कोई नहीं है तो ये दिल्ली की सरकार कैसे चलाएंगे। उनके पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन नहीं है।

8 फरवरी को आए थे नतीजे
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ था और 8 फरवरी को नतीजे आए थे। नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड बहुतम के साथ 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER