TIO Delhi

गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में छापेमारी जारी है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापे मारे गए। कहा जा रहा है कि बेटे असद के बाद पति की भी मौत होने से शाइस्ता बुरी तरह टूट चुकी है और परिजन ने उसे सरेंडर करने की सलाह दी है।

गुड्डू मुस्लिम की भी तलाशी की जा रही है। उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली थी। वहीं चर्चा है कि गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी के कारण अतीक और अशरफ की हत्या की गई है। पुलिस भी कह चुकी है कि गुड्डू मुस्लिम बहुत खतरनाक है। वह बम बनाने का एक्सपर्ट है और खुद ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER