कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया सम्मानित
भोपाल। राजाबरारी एस्टेट द्वारा संचालित राधास्वामी आदिवासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजाबरारी के आदिवासी छात्र छात्राओं ने हरदा में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव में जिला स्तर पर 32 पुरस्कार हासिल कर अपने राजाबरारी एस्टेट वन क्षेत्र का नाम संपूर्ण जिले में रोशन कर दिया है। अपने स्कूल में वर्ष भर किए गए अथक परिश्रम एवं प्रशिक्षण के फलस्वरूप कबड्डी, खोखो फुटबॉल, दौड़, रस्साकूद, चक्का फेक, गोला फेक, भाला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्गों में 14 प्रथम, 11 द्वितीय एवं 7 तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। राधास्वामी आदिवासी स्कूल में बयालीस वर्षों से प्रिन्सपल के रूप में सेवारत दिनेश स्वरूप कपूर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता से पूर्व आयोजित किया 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर
राधास्वामी आदिवासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजाबरारी में विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु एक दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे दयालबाग आगरा से विशेषज्ञों ने राजाबरारी में विद्यार्थियों को विभिन्न खेल कूद गतिविधियों एवं आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। एथेलेटिक्स के साथ साथ कबड्डी खोखो रस्सा कूद दौड़ फुटबाल एवं हॉकी पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी खिलाड़ियों का मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। महिला रैपिड एक्शन फोर्स दयालबाग द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए। शाला में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे वन क्षेत्र के 800 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राधास्वामी स्कूल में वर्षभर खेलकूद गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाता है। स्कूल में प्रार्थना के बाद प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम एवं फिजिकल ट्रैनिंग करने की बरसों से प्रथा रही है।
14 प्रथम, 11 द्वितीय एवं 7 तृतीय पुरस्कारों से किया जिले में नाम रोशन
करीना कुमरे (चार प्रथम पुरस्कार झ्र दौड़ 60 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, एवं रस्सा कूद), संदीप धुरवे (तीन प्रथम पुरस्कार – दौड़ 400 मीटर, चक्का फेक, गोला फेक, एक द्वितीय पुरस्कार – 600 मीटर), शर्मिला कलम ( दो प्रथम 800 मीटर, ऊंची कूद, दो द्वितीय झ्र दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर), नेहा कुमरे (दो प्रथम झ्र 1500 मीटर, ऊंची कूद), चिरोंजी यादव (दो द्वितीय एवं एक तृतीय पुरस्कार, अचरज धुरवे (प्रथम चक्का फेक), रामबिलास कासदे (प्रथम 1500 मीटर दौड़), योगिता उईके (द्वितीय 100 मीटर), राजश्री कजले (1500 मीटर द्वितीय), राधेश्याम यादव द्वितीय 1500 मीटर, तृतीय 800 मीटर, पिंकी वर्मा (द्वितीय रस्सी कूद), निकिता मंडलोई तृतीय । इनके साथ साथ स्कूल की टीमे गर्ल्स कबड्डी में जिला प्रथम, बॉय्ज फुटबॉल में द्वितीय एवं गर्ल्स खोखो में तृतीय स्थानों पर रहीं।