भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं। भाजपा ने प्रदेश में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर सूबे की सियासत का पारा चढ़ने लगा है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मप्र की कुर्सी में किस बैठाएगा। हालांकि इस रेस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे आगे बताए जा रहे हैं। लेकिन मप्र की कुर्सी पर कई और नेताओं की निगाहें लगी हुई हैं। इस लिस्ट में प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल हैं।

प्रह्लाद पटेल ने सोमवार को मध्य प्रदेश में जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके अलावा इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले औ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने भी कई नेताओं से मुलाकात की है। इतना ही नहीं विजयवर्गीय को सीएम बनाने के लिए उनके समर्थकों ने लॉबिंग भी शुरू हो गई है। उनके सबसे खास माने जाने वाले विधायक रमेश मेंदोला ने उनको मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी है। हालांकि, पार्टी के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में होगा।

सीएम से मुलाकात करने पहुंचे विधायक
वहीं, भोपाल में भी सोमवार को पार्टी मुख्यालय से लेकर सीएम हाउस तक हलचल रही। मुख्यमंत्री निवास पर भी सीएम शिवराज से मिलने नए विधायक पहुंचते रहे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश मुख्यालय में कई नेताओं से मुलाकात की और फोन पर भी जीते हुए विधायकों से चर्चा की। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि आज मंगलवार शाम को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक हो सकती है। इसमें मध्य प्रदेश समेत भाजपा द्वारा जीते गए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री और दिग्गजों को लेकर निर्णय हो सकता है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER