भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक तरफ जहां प्रचंड जीत मिली है, कई स्थानों पर भाजपा को हार भी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हार वाले स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ पहुंचे और एक भव्य रोड शो कर दिग्गी और कांग्रेस पर जमकर हमला। बता दें कि सीएम शिवराज ने विधानसभ चुनाव जीतने के बाद अपना पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर कर दिया है। उन्होंने लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने का संकल्प भी लिया है। अपने संकल्प को पूरा करने वे मैदान में उतर गए हैं।

राघौगढ़ में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा अभियान जारी रहेगा। जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं। मेरा संकल्प है कि 29 की 29 सीट जीतें। लोकसभा में मप्र की 29 सीट पीएम मोदी को देना है। मेरा ये अभियान जारी रहेगा। राघोगढ़ बाजार में रोड शो में कहा कि मैं मिशन 29 को लेकर निकला हूं। पीएम मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है, इसके लिए 230 विधानसभा जीतना जरूरी है।

नहीं टूटने दूंगा विश्वास
सीएम ने कहा कि कहा कि- राघोगढ़ को जो अपनी जागीर मानते थे, पहले 60 हजार वोटों से जीतते थे, उनको जनता ने बता दिया है। राघोगढ़ की जनता से जो प्यार दिया है, आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। लाडली बहनों फिर 10 तारीख आ रही है। प्रत्येक परिवार एक रोजगार मिले इस दिशा में काम कर रहे हैं। जो समीक्षा कर रहे थे वो सुन लें- लाडली बहनों ने एक तरफा वोट दिया है। एमपी मेरा परिवार है। इस परिवार के लिए दिनरात काम करते रहेंगे। इसके लिए बीजेपी की सरकार काम करेगी। मामा और भैया का पद सबसे बड़ा पद है। इस पद के आगे कोई पद नहीं है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER