भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, इकबाल सिंह 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनका यह दूसरा एक्सटेंशन है। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ऐसे में सवाल यह है कि एमपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा ? क्या इकबाल सिंह को फिर से एक्सटेंशन मिलेगा या फिर किसी दूसरे अफसर को जिम्मेदारी मिलेगी ?
इकबाल सिंह बैस का अब तक दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन हो चुका है। नई सरकार के गठन को देखते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की सहमति से एक और एक्सटेंशन मिल सकता है। इकबाल सिंह एक महीने का और एक्सटेंशन दिया जा सकता है।
एक्सटेंशन नहीं मिलने पर वरिष्ठता के आधार पर पोस्टिंग की जा सकती है। निर्वाचन आयोग ने सहमति नहीं दी तो वरिष्ठता के आधार पर 1988 बैच की वीरा राणा को सीएस बनने का मौका मिल सकता है। इकबाल सिंह के रिटायर के एक-दो दिन पहले केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग की सहमति से फैसला ले सकती है।